बीजापुर 14 अप्रैल 2024- लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में जिले के मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर स्वीप एक्टिविटी के तहत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय द्वारा नया बस स्टैण्ड बीजापुर स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण कर मतदाता जागरूकता रैली एवं स्वतंत्र निष्पक्ष रूप से बिना डर, भय दबाव और प्रलोभन में आए स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र की स्थापना हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई औऱ वाहन रैली निकाला कर लोगों को होने वाले लोक सभा चुनाव में मतदान करें जागरूक किया गया।