केंद्र एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ,प्रत्येक नागरिक का अधिकार – जी.श्रीनिवास रेड्डी

भाजपा नेता ने जिले के अंदरूनी ग्राम पंचायत उसूर में लगाया जन चौपाल

बीजापुर। केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा ग्रामीण तथा आदिवासी बहुमूल क्षेत्र में विकास कार्य सहित किसानों के हित के लिए कई योजना चला रही हैं वही रोजगार के नये आयाम को दिशा देने प्रधानमंत्री स्वर्ण मुद्रा जैसी योजनाएं संचालित हैं जिसका लाग लेकर ग्रामीण अपने भविष्य को संवार सकते हैं।  

पूर्व सांसद प्रतिनिधि और बीजापुर जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता, जी.श्रीनिवास रेड्डी जिले ने अंदरूनी क्षेत्र उसूर ग्राम में पहुंच कर स्थानीय जन प्रतिनिधियों औऱ ग्रामीणों से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना औऱ जल्द ही निरादान का आश्वासन भी दिया। श्री रेड्डी ने ग्रामीणों को राज्य एवं केंद्र शासन द्वारा किसनों को लाग देने उन्नत खेती, फसलों के उपजाऊ के लिए ऋण भी दी जा रही है साथ ही बेरोजगारों को रोजगार की नई दिशा देने प्रधानमंत्री स्वर्ण मुद्रा योजना जिले में संचालित हैं इस अलावा जिनके पास रहने को मकान नहीं हैं वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ़ार्म भरकर अपना खुदा का पक्का मकान बना सकते हैं, इन योजनाओं का लाभ कई गरीब परिवारों को मिल रहा हैं। श्रीनिवास रेड्डी ने क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से अपील की हैं वह अपने क्षेत्र में रहने वाले लोगों को केंद्र एवं राज्य शासन महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दें। गांव के सरपंच, सचिव से भी कहा की शासन की योजनाओं का लाभ लेने आये हुए आदिवासियों की हर संभव मदद करने का प्रयास करें।

  इस दौरान ग्राम पंचायत उसूर के सरपंच भीमा कट्टम, सुरेंद्र सोडी, बालकिरसन करकू, देवेंद्र सल्लू, लक्ष्मण गटफलली, पवन झाड़ी, अमित झाड़ी, भीमा पोडियम के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कागजी काफी रोपण के विरोध मे NSUI ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन।

Thu Dec 12 , 2024
दोषीयों के खिलाफ हो एफआईआर- विशाल खम्बारी   जगदलपुर। प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य सिंह बिसेन के मार्गदर्शन में व शहर जिलाध्यक्ष विशाल खंबारी के नेतृत्व में NSUI ने बस्तर जिला कलेक्टर श्री हरीश एस जी को बस्तर जिले में उद्यानिकी महाविद्यालय एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा बड़ी फर्जी वाड़े के संबंध में […]

You May Like

Breaking News