बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में वार्ड प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की बैठक आहुत की गई इस बैठक में वार्ड प्रभारियों निगम चुनाव में प्रत्येक वार्ड को विजय दिलाने तक मुस्तैदी के साथ डटे रहने के लिए कहा गया..

सभी प्रभारियों एवं सह प्रभारियों से वार्ड में बैठक कर योग्य,मिलनसार एवं जिताऊ प्रत्याशियों की सूची तैयार करने एवं पार्षदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने को कहा गया

इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुशील मौर्य,पूर्व जिला अध्यक्ष रामशंकर राव,उमाशंकर राव,जतिन जायसवाल,राजीव शर्मा,मनोहर लूनिया,अतिरिक्त शुक्ला,प्रकाशअग्रवाल,शंकर राव,सत्तार अली,अनवर खान,राजेश चौधरी,कैलाश नाग,जाहिद हुसैन,रवि शंकर तिवारी,अभिषेक नायडू,हेमू उपाध्याय,ओंकार जायसवाल,मुकेश गुप्ता,परमजीत जायसवाल,जोहान सूता,अल्ताफ खान, मोइन अख्तर,अमरनाथ सिंह,निकेत झा,सेमियुल नाथ,अनुराग महतो,अंजना नाग,पापीया गाइन,माधुरी शर्मा,एम ज्योति राव,अंकित सिंह,नाना दुबे,जफर अली,रामशंकर पिल्ले,अमजद, खान,प्रदीप भारती सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

‘ध्यान और योग’ विश्व को सनातन धर्म की अनुपम देन है, ध्यान मानसिक शांति व व्यक्तित्व विकास के लिये आवश्यक - एल. ईश्वर राव

Mon Dec 23 , 2024
जगदलपुर। प्रथम विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर एक घंटा राष्ट्र के नाम अभियान के तहत स्थानीय जगन्नाथ मंदिर में ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। सर्व हिन्दू समाज के सचिव एवं भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एल. ईश्वर राव के संयोजन में आर्ट आफ लिविंग के हैप्पी […]

You May Like

Breaking News