कांग्रेस ने संवेदनहीनता की पराकाष्ठा को पार कर लिया है : भाजपा

युवा पत्रकार का अंतिम संस्कार तक नहीं हुआ और उसी बस्तर में जश्न मना रहे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष। आतिशबाजी करवाना,खुद को लड्डुओं से तौलवाना मानवता के खिलाफ: किरण देव

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव ने बस्तर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर गहन शोक व्यक्त करते हुए कांग्रेस के आपराधिक चरित्र पर तीखा हमला बोला है। किरण देव ने कहा कि बस्तर समेत पूरा प्रदेश युवा पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर की कांग्रेस नेता द्वारा की गई बर्बर हत्या के बाद दु:खी है जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज जश्न मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर के जिस बीजापुर में यह निर्मम हत्या की गयी, उसी बस्तर में जब दिवंगत मुकेशजी का अंतिम संस्कार भी नहीं हुआ था, तब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आतिशबाजी करवा रहे थे, खुद को लड्डुओं से तुलवा रहे थे, फूलों की बारिश करवा रहे थे, ढोल-नगाड़े बजाए जा रहे थे। श्री देव ने इसे कांग्रेस का नितांत अमानवीय चरित्र बताते हुए कहा कि कांग्रेसी मानवता के नाते कुछ तो शर्म कर लेते। कांग्रेस के लोग ऐसे जश्न मना रहे थे, मानो दुनिया की सारी खुशी उन्हें आज ही मिल गई है।

किरण देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जब सरकार में थी, तब भी लगातार अपराध के मामलों में कांग्रेसी नेताओं के नाम आते थे और अब सत्ता जाने के बाद कांग्रेस की बौखलाहट इतनी बढ़ गई है कि प्रदेश में हो रहे अमूमन हर बड़े अपराधों के पीछे अभी भी कांग्रेस कार्यकर्ता और उनके नेताओं का नाम लगातार सामने आ रहा है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते अपराधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ भाजपा की प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ लगातार कार्रवाई कर रही है और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है। प्रदेश में अपराध करने वाला चाहे कोई भी हो उस पर कार्रवाई अवश्य होगी। श्री देव ने कहा कि आपराधिक मामलों में लगातार कांग्रेस के लोगों की संलिप्तता सामने आने से एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस षड्यंत्रपूर्वक प्रदेश की भाजपा सरकार को बदनाम करने के लिए हिंसा का सहारा लेकर प्रदेश में अशांति व अराजकता फैलाने के टूलकिटिया एजेंडे पर काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध के पीछे कांग्रेसियों की संलिप्तता की कटु निंदा करती है। प्रदेश की भाजपा सरकार कांग्रेसियों के खिलाफ उनके किए गए अपराधों के लिए कड़ी-से-कड़ी कार्रवाई करने हेतु प्रतिबद्ध है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश को पुलिस ने हैदराबाद से किया गिरफ्तार

Mon Jan 6 , 2025
  बीजापुर – बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीजापुर की साइबर पुलिस और एसआईटी की टीम ने सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से अरेस्ट किया है. पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने बीजापुर में एक सड़क निर्माण में […]

You May Like