जहरीली शराब पीकर हुई सात लोगों की मौत, चार सिम्स में भर्ती

बिलासपुर। जिले के कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम लोफंदी में जहरीली महुआ शराब का सेवन करने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर मरीजों को उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इसकी जानकारी मिलते ही कलेक्टर एवं एसपी गांव में पहुंचकर जायजा लिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में जमकर रोष है 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चुनावी चहल में ग्रामीण लगातार महुआ शराब का सेवन कर रहे थे, हालांकि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। महुआ शराब के सेवन मौत की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में जमकर रोष है जिनका कहना है आबकारी एवं पुलिस शराब की अवैध बिक्री पर लगाम लगाने के बजाय, शराब माफियाओं को खुली छूट दे रखा है स्थानीय निवासियों ने सरकार से मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इन लोगों की हुई मौत

कन्हैया पटेल, कोमल लहरे , शत्रुघ्न देवांगन , दालू पटेल, बलदेव पटेल , कोमल देवांगन , रामू सुनहले शामिल हैं।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तलवार लहरा कर गुंडा गर्दी करने वाले एक आरोपी को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sun Feb 9 , 2025
जगदलपुर- अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग ने जानकारी देते हुए बताया की थाना बोधघाट में प्रार्थिया सुधा डे पिता विधु डे निवासी मूर्ति लाइन जगदलपुर के द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आज सुबह 08:30 बजे उसका बड़ा भाई सुजीत कुमार डे शराब पीकर आया और प्रार्थीया के […]

You May Like