छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस में चली गोली, मौके पर आरपीएफ जवान की हुई मौत 

घायल यात्री को निजी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल

 

बिलासपुर – सारनाथ एक्सप्रेस में गोली चलने से एक कांस्टेबल की मौत हो गई वही एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,

 

       रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज सुबह 5.45 बजे सारनाथ एक्सप्रेस, जो छपरा से दुर्ग जा रही थी, उसमे उसलापुर स्टेशन से रायपुर स्टेशन के लिए आरपीएफ़ की टीम एस्कॉर्ट कर रही थी, जिसमें 4 कांस्टेबल और एक सब इन्स्पेक्टर शामिल थे। रायपुर में S2 कोच से एस्कोर्टिंग कर उतरते समय एक कांस्टेबल के गन से संभवतः धोके से गोली चल गई । यह गोली खुद उसी कांस्टेबल को लगी और यह गोली उनके शरीर से निकल कर ऊपर की बर्थ पर सो रहे एक पैसेंजर को भी लग गई । इस घटना से कांस्टेबल का निधन हो गया , जबकि यात्री को राम कृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थति अभी समान्य बताई जा रही है । घटना के कारणों की जांच की जा रही है ।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अवैध प्लाटिंग पर चला प्रशासन का बुलडोजर

Sat Feb 10 , 2024
धराशायी किए गए एक दर्जन से ज्यादा अवैध निर्माण बिलासपुर,10 फरवरी 2024/तखतपुर राजस्व अनुविभाग के अंतर्गत अवैध प्लॉटिंग करने वालों के विरुद्ध तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। बिलासपुर शहर से लगे पांच ग्रामों की दर्जन भर से ज्यादा अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया गया। अमेरी, घुरू,लोखंडी, पेंडारी और […]

You May Like