अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर खनिज विभाग की कार्रवाई

हाईवा जप्त कर 1 लाख से अधिक का जुर्माना

बिलासपुर, 22 फरवरी 2024/खनिज अमला द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न माध्यमों से शिकायत/ सूचना प्राप्त होने पर 21 से 22 फरवरी तक खनिजों के अवैध उत्खनन, भण्डारण एवं परिवहन के कुल 07 मामलों पर कार्रवाई की गई।  

मंगला, कोनी एवं मस्तुरी क्षेत्रों में जांच के दौरान अवैध रेत भण्डारण के 02 मामलों में कार्रवाई की गई तथा अवैध रेत परिवहन के 01, अवैध मुरूम परिवहन के 01, एवं अवैध चूनापत्थर परिवहन के 03 मामलो पर कार्रवाई करते हुए 05 हाईवा जप्त कर थाना मस्तूरी तथा थाना कोनी में सुरक्षार्थ रखा गया है। इसके अतिरिक्त ग्राम कोपरा क्षेत्र में अवैध मुरूम उत्खनन के प्रकरण का निराकरण करते हुए अर्थदण्ड की राशि एक लाख बहत्तर रूपए जमा कराया गया है।

  जप्त खनिजमय वाहनों पर खनिज अधिनियम के प्रावधानों के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। खनिज अमला द्वारा रेत उत्खनन हेतु प्रतिबंधित क्षेत्रों का भी सतत निरीक्षण किया जा रहा है। उक्त क्षेत्र से यदि अवैध रेत उत्खनन, परिवहन के मामले दर्ज होने पर पुनः एफआईआर अथवा न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया जायेगा।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के ब्लॉक शाखा भोपालपटनम ने लंबित मांगों को पूरा करने सौंपा ज्ञापन

Fri Feb 23 , 2024
बीजापुर । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपने लंबित मांगो को लेकर तहसीलदार भोपालपटनम को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन देकर निराकरण हेतु अनुरोध किया गया है। मांगो के निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही करने की मांग की गई। संरक्षक ए. सुधाकर ने अवगत कराया कि शासन के उपेक्षा […]

You May Like

Breaking News