छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के ब्लॉक शाखा भोपालपटनम ने लंबित मांगों को पूरा करने सौंपा ज्ञापन

बीजापुर । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपने लंबित मांगो को लेकर तहसीलदार भोपालपटनम को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन देकर निराकरण हेतु अनुरोध किया गया है। मांगो के निराकरण हेतु त्वरित कार्यवाही करने की मांग की गई।

संरक्षक ए. सुधाकर ने अवगत कराया कि शासन के उपेक्षा पूर्ण रवैये के कारण आज पुनः लोकतांत्रिक तरीके से माँगों के समाधन हेतु शासन का ध्यान आकृष्ट कराने यह ज्ञापन सौंपा गया है, हमारी मुख्य मांगें हैं, प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी अनुसार केन्द्र के समान 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय तिथि से दिया जाए। प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी अनुसार जुलाई 2019 से समय समय पर देय महंगाई भत्ते की लंबित एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएफ खाते में किया जाए।, वेतन विसंगति एवं अन्य मुद्दे के लिए गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाए।, सातवें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किश्त का भुगतान शीघ्र किया जाए। इस अवसर पर कंडिक नारायण, कमल सिंह कोर्राम, आनकारी सुधाकर, श्रीनिवास एटला, महेश शेट्टी, संदीप राज पामभाई, अंगद राव चिंतुर, बालेंद्र सिंह राठौड़ (वाहन चालक), नीलम गणपत वल्वा स्वदेश, शारदा चेट्टी, इमरान खान (वाहन चालक), मनोहर पेंदम सूरजभान टेकाम, अरब खान, अनिल जाटव, वासम चंद्रशेखर, मट्टी नागैया, मानेर गोपाल, विनोद गिलगिच्चा, रघु तलाण्डी, चंद्रशेखर अप्पाजी, सालित राम ठाकुर, सूरजभान टेकाम, मरपल्ली कृष्णा राव, योगेश वासम, वल्वा स्वदेश, नीलम गणपत एवं संगठन के पदाधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पीएमजेजे बीमा योजना- मृत्यु उपरांत 2 लाख रुपए की बीमा राशि मिली नामिनी को

Fri Feb 23 , 2024
मृतक के उत्तराधिकारियों ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और स्व सहायता समूह की सराहना की बीजापुर 22 फरवरी 2024- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायत कांदुलनार में सक्रिय महिला के रूप में कार्य करने वाली श्रीमती राम बाई और ग्राम पंचायत बारेगुड़ा के आश्रित ग्राम सकनापल्ली श्रीमती प्रणहिता […]

You May Like