जगदलपुर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार कार्यवाही जारी
गाजा परिवहन कर ग्राहक का इंतजार करते 01 नाबालिक सहित कुल 04 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े।
आरोपियो के कब्जे से 30.294 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त।
आरोपियो से कुल नग 02 स्कुटी जप्त।
जप्त गांजा की कीमत करीबन 302940/ रूपये।
उडीसा राज्य से मादक पदार्थ गांजा लाकर ग्राहक का कर रहे थे इंतजार ।
थाना नगरनार क्षेत्र अंतर्गत की गई कार्यवाही ।
जगदलपुर- नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्री श्रीमाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनाक 25.03.2025 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम चोकावाडा रेल्वे क्रासिंग आम झाड के पास चार व्यक्ति अपने संयुक्त अधिपत्य के लाल काला रंग का NTORQ स्कूटी कमांक OD 10X 1749 के डिक्की में एवं मेहरून रंग के जूपिटर स्कूटी कमांक OD 10W 0408 के बीच में रखा काला रंग के पीट्ठू बैग के अंदर अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाप पुलिस टीम के द्वारा ग्राम चोकावाडा रेल्वे कासिंग आम झाड के पास पहुंच कर देखे चार व्यक्ति दो स्कूटी के साथ खडे मिले जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे घेराबंदी कर पकडे नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम नाम 01-प्रेमचंद गोंडो पिता लक्ष्मण गोंडो निवासी रोंदापल्ली पुजारी स्ट्रीट थाना जैपुर सदर जिला कोरापुट उडीसा 02- दीपक बैरागी पिता रामो बैरागी पिता रामो बैरागी निवासी बारनीपुट थाना जैपुर सदर जिला कोरापुट उडीसा 03- अमित खोरा पिता दिलीप खोरा निवासी बारनीपुट थाना जैपुर टाउन जिला कोरापुट उडीसा 04- अपचारी बालक निवासी बरनीपुट जैपुर थाना जैपुर सदर जिला कोरापुट उडीसा का रहने वाला बताये आरोपियो के अधिपत्य के दोनो स्कुटी के डिक्की से 02-02 पैकेट एवं बैग से 02 पैकेट बैग कुल 06 पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ कुल 30.294 किग्रा. कुल किमती 3,02940/ को दोनो स्कुटी सहित बरामद कर जप्त किया गया। आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपीयो को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपियो को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने रवाना किया गया।