चोरी के एक आरोपी को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार

जगदलपुर- नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्री श्रीमाल ने जानकारी देते हुए बताया  कि थाना बोधघाट में संतोष बघेल पिता त्रिलोचन बघेल थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी टाटा एस वाहन को दिनांक 24.03.2025 के रात्री में शांति घर के सामने रोड किनारे खड़ा किया था, दूसरे दिन सुबह काम के लिए जाने के लिए अपनी वाहन को खोलने पर वाहन में लगे 12 वाट का बेटरी किमती 5000 रु. को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में अपराध क़ायम कर तत्काल थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया, उक्त टीम के द्वारा आसपास लगे CCTV कैमरा का अवलोकन कर संदेह के आधार पर कृष टांगरी पिता गंगाधर टांगरी उम्र 19 वर्ष निवासी रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड जगदलपुर से पूछताछ किया गया उक्त संदेही के द्वारा अपराध घटित करना कबूल करते हुए चोरी किये हुए बैटरी किमती 5000 रु. को पेश करने से उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए दी जाए आवश्यक सहूलियत - कलेक्टर हरिस एस

Wed Mar 26 , 2025
पोषण ट्रेकर एप्प में एंट्री नहीं करने वाले कर्मचारियों को स्पटीकरण देने के निर्देश समय सीमा की बैठक में दिए निर्देश जगदलपुर 26 मार्च 2025/ कलेक्टर हरिस एस ने कहा कि 0-6 वर्ष के बच्चों का जिनका जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना है, उनको प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवश्यक […]

You May Like

Breaking News