मनमोहक स्वागत गीत की प्रस्तुति के साथ महतारी वन्दन रथ हुआ रवाना

जिले के सुदूर अंचल के माता-बहनों को राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना से जुड़ने के लिए करेगा प्रेरित

बीजापुर 06 फरवरी 2024- प्रदेश में एक मार्च 2024 से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में महतारी वंदन योजना लागू किया गया है योजना अंतर्गत पात्रता रखने वाले महिलाओं का आवेदन जिले में 5 फरवरी से भरना प्रारंभ हो गया है। जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार कर सुदूर अंचल के महिलाओं को महिला सशक्तिकरण स्वालंबन और आत्मनिर्भर बनाने राज्य शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का समुचित लाभ सभी पात्र हितग्राहियों तक सुगमतापूर्वक पहुंचाने हेतु जिले के सभी विकासखंड में प्रचार-प्रसार किये जाने हेतु 4 महतारी वंदन रथ को आज कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बी पुष्पा राव, नवपदस्थ सीइओ जिला पंचायत  हेमंत रमेश नन्दनवार, घासीरामनाग, नंद किशोर राणा पार्षद व गणमान्य नागरिक  संजय लुक्कड़ एवं सभी सेक्टर पर्यवेक्षक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

पात्रता योजना अंतर्गत राज्य के स्थानीय निवासी विवाहित महिला जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है उसे वर्ष की 1 जनवरी को आयु 21 वर्ष से कम ना हो विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्तता महिला भी योजना अंतर्गत पात्र होगी। योजना अंतर्गत अपात्रता होंगे- जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग उपक्रम मंडल स्थानीय निकाय में स्थाई अस्थाई संविदा पदों पर कार्यरत प्रथम वर्ग द्वितीय वर्ग एवं तृतीय वर्ग के अधिकारी-कर्मचारी हो जिनके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद विधायक हो जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड निगम मंडल के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष हो। योजना अंतर्गत पात्र महिला को ₹1000 प्रति माह का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जावेगा। पेंशन योजना से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को रुपए 1000 से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा।

योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन पोर्टल है

www.mahtarivandan.cgstate.gov.in तथा मोबाइल एप द्वारा आवेदन किया जा सकता है। आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत सचिव, बाल विकास परियोजना अधिकारी की लॉगिन आईडी से किया जा सकता है आवेदक स्वयं पोर्टल के माध्यम से भी कर सकेंगे। आवेदन पत्र की सम्पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होंगी। योजना सम्बंधित जानकारी हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पास के शिविर स्थल, ग्राम पंचायत सचिव, सेक्टर पर्यवेक्षक से किया जा सकता है।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी - हेमंत रमेश नंदनवार

Tue Feb 6 , 2024
अप्रारंभ आवासों की पंचायत वार समीक्षा कर जल्द पूर्ण करने सचिवों को दिए निर्देश बीजापुर 6 फरवरी 2024- जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी  हेमंत रमेश नंदनवार ने विगत वर्षों में अपूर्ण आवासों की स्थिति को देखते हुए मंगलवार को ग्राम पंचायतवार समीक्षा की। जिले में विगत वर्षों में कुल 884 […]

You May Like