प्रदेश कांग्रेस में नियुक्तियों को लेकर लग रहे गंभीर आरोप, पद अनुसार रेट तय ?भाजपा नेता कस रहे तंज

{ निर्मल माणिक }

बिलासपुर! सत्ता से बेदखल हो जाने के बाद भी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने लगता है कोई सबक नहीं लिया है तभी तो संगठन में पद के लिए खरीद फरोख्त हो रही है.अभी सामने नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायतो के चुनाव होने वाले है और कांग्रेस की स्थिति अंधेरे बंद कमरे में काली बिल्ली तलाशने जैसी है इसके बाद भी कांग्रेस संगठन के बड़े नेता GAMBHIR हो ऐसा नहीं लग रहा. अब तो संगठन में पद को लेकर जो कुछ भी हो रहा उसको लेकर भाजपा के नेता तंज कस रहे है. बात इतनी बढ़ गई है कि कहा यह भी जाने लगा है कि पार्टी दफ्तर के बाहर पान ठेले मे विभिन्न पद के लिए रेट लिस्ट है. इसमे कितनी सच्चाई है यह तो कांग्रेस के नेता ही जानें लेकिन संगठन के विभिन्न पद के लिए रेट निर्धारित होने का आरोप बेहद गंभीर है जबकि सत्ता हाथ से जाने के बाद कांग्रेस संगठन मे ब्लाक,जिला और प्रदेश स्तर पर व्यापक बदलाव करते हुए जिम्मेदारी मेहनती और पार्टी को मजबूती प्रदान करने वाले निष्ठावान लोगों को सौपी जानी चाहिए लेकिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस मे लगता है यह सम्भव नहीं है. मोहन मरकाम से लेकर दीपक बैज की नेतृत्व वाली कांग्रेस संगठन में कांग्रेस की करारी हार के बाद भी कोई सबक नहीं लिया जा रहा और पद के लिए सौदेबाजी के आरोप लगने लगे है और भाजपा नेताओं को तंज़ कसने का मौका मिल रहा है. पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में नियुक्तियों को लेकर कहा जाता था कि जिनको भी पद दिए जाएंगे वे निश्चित रूप से प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के नजदीकी और खासमखास समझे जाने वालों को ही उपकृत किए जाएंगे और ऐसा होता भी आया है लेकिन जो चर्चायें हो रही है उससे लगता है इस बार पार्टी के नेताओं के समर्थक पद पाने से कहीं चूक न जाएं और सुविधा शुल्क मुहैया कराने वाले आगे न बढ़ जाएं?और यदि ऐसा नहीं है तो बार बार दिल्ली दौड़ के बाद भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज संगठन में बदलाव और नई नियुक्तियां क्यों नहीं कर रहे है?

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नाइट एक्सप्रेस किरंदुल से अब शाम 4.30 बजे छूटेगी

Thu Jan 2 , 2025
वाल्टेयर रेलमंडल ने किरंदुल-विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली नाइट एक्सप्रेस के समय में बदलाव कर दिया है। बदला हुआ समय बुधवार 1 जनवरी से लागू हो गया है। किरंदुल से विशाखापट्टनम जाने वाली नाइट एक्सप्रेस किरंदुल से शाम 4.30 बजे निकलेगी, जबकि ये ट्रेन पहले दोपहर 3 बजे छूटती थी। […]

You May Like