नेशनल इंटरनेशनल पदक प्राप्त खिलाड़ियों ने जिले के कलेक्टर से की सौजन्य भेंट

बीजापुर 13 जून 2025 चंडीगढ़ में आयोजित हुई जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ प्रदेश की गर्ल्स टीम को ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ था छत्तीसगढ़ प्रदेश में टीम में बीजापुर जिले से 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ था जिसमेंअनुराधा कोवासी ,अस्मिता मरपल्ली ज्योति ओयाम ,रिंकी हेमला लक्ष्मी बघेल, पूजा कोरसा सभी 6 खिलाड़ी ने प्रदेश को पदक प्राप्त करने में अहम योगदान दिया था। उक्त खिलाड़ियों को कलेक्टर के द्वारा पदक पहनाकर स्वागत किया गया वहीं बैंकॉक में आयोजित हुई एशियाई चैंपियनशिप सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे राकेश पुनेम और राकेश कड़ती के द्वारा भारतीय टीम वापस पहुंचने के बाद जिले के कलेक्टर संबित मिश्रा द्वारा जानकारी ली गई खिलाडियों ने खेलने की बारीकियों से लेकर देश-विदेश से आए टीमों के बारे उनके परफॉर्मेंस तथा भारतीय टीम का क्या रेंक इत्यादि के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर ने खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया और उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए और अच्छे खेल के प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान जिला खेल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर नारायण प्रसाद गवेल एवं श्रम निरीक्षक और इंटरनेशनल कोच श्री सोपान कर्णेवार उपस्थित थे

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत चयनित ग्राम दारेली में चार माह का एकमुस्त राशन वितरण

Fri Jun 13 , 2025
बीजापुर 13 जून 2025 सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले के पहुंचविहीन केंद्र दारेली जो नियद नेलानर अंतर्गत चयनित है उक्त ग्रामों में ट्रैक्टर के माध्यम से राशन सामग्री मूल पंचायत में भंडारण कर वितरण कराया जा रहा है शासन की अति महत्वपूर्ण योजना पीडीएस का लाभ लोगों को अंदरूनी […]

You May Like