सात बच्चों का चल रहा उपचार,सभी की स्थिति बेहतर
जगदलपुर। विधायक जगदलपुर किरण देव और कलेक्टर विजय दयाराम के. ने शुक्रवार को महारानी अस्पताल में एकलव्य आदर्श विद्यालय छिंदावाड़ा के उपचारार्थ भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य के हालात की जानकारी ली और सभी 07 बच्चों का गहन उपचार करने एवं सतत निगरानी रखे जाने के निर्देश चिकित्सकों तथा अधिकारियों को दिए। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. संजय प्रसाद ने बताया कि 30 अगस्त शुक्रवार को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छिंदावाड़ा दरभा के 30 बच्चे महारानी जिला अस्पताल जगदलपुर के आपातकालीन ओपीडी कक्ष में मौसमी बीमारी एवं उल्टी-दस्त के कारण उपचार हेतु लाये गये, जिसमें 23 बच्चों को चिकित्सकीय परीक्षण एवं प्राथमिक उपचार उपरांत स्वस्थ्य होने पर वापस छात्रावास भेजा गया है एवं 07 बच्चों को उल्टी-दस्त के कारण चिकित्सालय में इलाजरत भर्ती किया गया है उक्त सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय परीक्षण में पाया गया कि कुछ बच्चों ने क्रीड़ा परिसर के बाहर कुछ भोज्य पदार्थो का सेवन किया था। इस अवसर पर महापौर श्रीमती सफीरा साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सिविलसर्जन डाॅ. संजय प्रसाद सहित अस्पताल के अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।