महतारी वंदन सम्मेलन में हितग्राहियों ने महतारी वंदन से मिली आर्थिक मजबूती के लिए जताया आभार

विधानसभा स्तरीय महतारी वंदन सम्मेलन में शामिल हुए सांसद बस्तर, विधायक चित्रकोट, जिला पंचायत अध्यक्ष और महापौर सफीरा साहू ने महिलाओं को दी शुभकामनाएं

जगदलपुर- छत्तीसगढ़ सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर जनादेश परब के तहत सोमवार को पूरे जिले में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जा गया। महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाओं को सम्मेलन में सम्मानित किया गया। विधानसभा क्षेत्र चित्रकोट के लोहंडीगुडा में, विधान सभा क्षेत्र बस्तर के तारागांव और विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर के तहत टाउन हॉल में महतारी वंदन सम्मेलन आयोजित किया गया था। विधानसभा क्षेत्र चित्रकोट के लोहंडीगुडा के कार्यक्रम में सांसद महेश कश्यप, विधायक  विनायक गोयल शामिल हुए। इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र बस्तर के तारागांव में जिला पंचायत अध्यक्ष  वेदवती कश्यप और विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर के तहत टाउन हॉल में महापौर  सफ़ीरा साहू की उपस्थिति में आयोजित की गई । इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। कुरुंदी ग्राम निवासी नेमना कश्यप, प्रताप देव वार्ड जगदलपुर की निवासी निर्मला नेताम और सना खान सहित कई महिलाओं ने महतारी वंदन से मिली आर्थिक मजबूती के अनुभव को सभी के समक्ष साझा करते हुए, महतारी वंदन से मिली आर्थिक मजबूती के लिए आभार जताया।

सांसद  महेश कश्यप ने इस अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की गारंटियों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य में पूरा किया जा रहा है। इसी में से सबसे महत्वपूर्ण महतारी वंदन योजना है जिसके केंद्र में महिलाएं हैं। शासन की मंशा है कि जब महिलाएं जब सशक्त होंगी तो परिवार सशक्त होगा और समाज सशक्त होगा। योजना का लाभ लें और प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का संदेश “विष्णु की पाती” सभी लाभार्थी महिलाओं को वितरित किया गया, जिसे पाकर महिलाओं ने अपनी खुशी जाहिर की। मुख्यमंत्री ने “विष्णु की पाती” के माध्यम से महिलाओं के साथ अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा है कि माताओं और बहनों की खुशहाली ही छत्तीसगढ़ महतारी की खुशहाली है। महतारी वंदन योजना के तहत हर महीने 70 लाख से अधिक माताओं-बहनों को लाभान्वित किया जा रहा है। महतारी वंदन सम्मेलन और यहां महिलाओं को मिली विष्णु की पाती, छत्तीसगढ़ सरकार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की प्रतिबद्धता और दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाता है।कार्यक्रम में महतारी वंदन के लाभार्थी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मध्य फुग्गड़ी, कुर्सी दौड़, चम्मच में नीबू रखकर दौड़ जैसे विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाएं उपस्थित रही।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में वार्ड प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की बैठक आहुत की गई इस बैठक में वार्ड प्रभारियों निगम चुनाव में प्रत्येक वार्ड को विजय दिलाने तक मुस्तैदी के साथ डटे रहने के लिए कहा गया..

Mon Dec 23 , 2024
सभी प्रभारियों एवं सह प्रभारियों से वार्ड में बैठक कर योग्य,मिलनसार एवं जिताऊ प्रत्याशियों की सूची तैयार करने एवं पार्षदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार करने को कहा गया इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुशील मौर्य,पूर्व जिला अध्यक्ष रामशंकर राव,उमाशंकर राव,जतिन जायसवाल,राजीव शर्मा,मनोहर लूनिया,अतिरिक्त शुक्ला,प्रकाशअग्रवाल,शंकर राव,सत्तार अली,अनवर खान,राजेश चौधरी,कैलाश नाग,जाहिद […]

You May Like