जगदलपुर :मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि महिन्द्रा शो रूम प्रार्थी राहूल विश्वास को मोबाईल से महिन्द्रा थार गाड़ी खरिदने के लिये गाड़ी का टेस्ट ड्राईव के लिये ग्राम तोकापाल में बुलाया ग्राम एर्राकोट पाण्डुपारा में रूकवाकर बोले की आप विडियो बना दो घर में भेेेजना है और आरोपी अपने दोस्त अन्य विधि से संघर्षरत बालक के साथ खुद ड्राईविंग सिट में बैठ गये। बोला कि विडियो बनाओ घर मंे भेजना है और गाड़ी चोरी करने की नियत से खुद गाड़ी चलाकर चोरी कर भाग गये। जिसकी सूचना प्रार्थी ने थाना परपा पुलिस को दिया जिस पर तत्काल कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्रसारित कर चारों तरफ नाका बंदी, घेरा बंदी किया गया। विधि से संघर्षरत बालकों द्वारा चोरी की महिन्द्रा थार गाड़ी तोकापाल के अन्द्रुनी ग्रामीण क्षेत्रों में लेकर घुमते रहे। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के दिशानिर्देशन में एस.डी.ओ.पी. केशलूर श्री विश्व दीपक भारती एवं थाना प्रभारी परपा दिलबाग सिंह तथा सायबर टीम के द्वारा उनका पीछा करते हुये गाड़ी को ट्रेस करते ग्राम एर्राकोट पाण्डुपारा के रास्ते छोटी पुलिया के पास महिन्द्रा थार गाड़ी दिखने पर गाड़ी का पीछा किया गया। पुलिस को आता देख दोनों विधि से संघर्षरत बालक महिन्द्रा थार गाड़ी को रास्ते में छोड़कर भाग गये। पुलिस ने तत्काल गाड़ी को जप्त कर थाना परपा लेकर आये। परपा पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर फरार विधि से संघर्षरत बालकों का पता साजी किया गया। पता तलाश दौरान सायबर टीम की मदद से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है दुसरे की तलाश जारी है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
Next Post
भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल व प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने ली बस्तर जिले की तीनों विधानसभाओं की कोर कमेटी की बैठक
Wed Mar 20 , 2024
प्रत्येक बूथ में 370 वोट भाजपा के पक्ष में बढ़ाने का लक्ष्य – अजय जामवाल बस्तर लोकसभा को बडे़ मार्जिन से जीतने की रणनीतिक चर्चा, 30 दिन में दिन-रात मेहनत कर पूरी ताकत झोंके कार्यकर्ता बूथ को मजबूत बनाने एक-एक मतदाता, लाभार्थियों से सीधा संपर्क और हर घर पहुंचेगे भाजपा […]