अधिकारियों को दिया गया मतगणना का प्रशिक्षण,संपूर्ण पहलुओं की विस्तार से दी गई जानकारी

हैंड्स ऑन ट्रेनिंग के जरिए प्रशिक्षणार्थियों ने सीखी मतगणना की बारीकियां

बिलासपुर, 16 मई 2024/लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के पश्चात 4 जून को आयोजित मतगणना की तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा जोर-शोर से की जा रही है। मतगणना कार्य के लिए सहायक रिटर्निंग अफसरों और उनकी सहयोगी टीम को आज जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभा भवन में चुनाव आयोग के मास्टर ट्रेनर के द्वारा सघन रूप से प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें सैद्धांतिक नियम कायदों के अलावा मतगणना कक्ष का मॉडल बनाकर हैंण्ड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया। राज्य में निर्वाचन आयोग के डिप्टी सीईओ श्री यू.एस. अग्रवाल एवं राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर प्रणव सिंह द्वारा मतगणना कार्य के संपूर्ण पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी गई।  

प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  अवनीश शरण भी शामिल हुए। कलेक्टर ने मतगणना से संबंधित कई प्रश्न भी मास्टर ट्रेनर से किए। प्रशिक्षण में बिलासपुर सहित मुंगेली जिले के 8 विधानसभाओं के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और उनके सहयोगी मौजूद थे। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबल लगाये जाएंगे। प्रत्येक टेबल में तीन लोगों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इनमें मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर होंगे। प्रशिक्षण स्थल में ही मतगणना कक्ष का मॉडल बनाया गया। जहां हैंड्स ऑन ट्रेनिंग (खुद करके देखना) के जरिए प्रशिक्षणार्थियों ने मतगणना के बारे में सीखा।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा मतगणना के पूर्व तैयारी, मानव संसाधन एवं अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था, डाक मतपत्र की गणना, इव्हीएम से मतगणना की व्यवस्था, इंडेक्स कार्ड भरने की व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। मतगणना दिवस के दिन स्ट्रंाग रूम एवं मतगणना कक्ष में अपेक्षित नियमों के बारे में बताया गया। डाक मतपत्र एवं कंट्रोल यूनिट के मतों की काउंटिंग की प्रक्रिया को सरलता से समझाया गया। सबसे पहले डाक मतपत्र एवं इटीपीबीएस की मतों की गणना की जाएगी। मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया गया। प्रशिक्षण में नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, एडीएम  आरए कुरूवंशी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  शिवकुमार बनर्जी, मुंगेली जिले की एडीशनल कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर  एमटी आलम, सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहित उन्हें सहायक मौजूद थे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऋषि कपूर स्टार थे ऐसे में प्रोड्यूसर्स को लगा रहा था कि ऐसा ना हो कि लोग न्यूकमर शाहरुख की फिल्म का टिकट खरीदने में संकोच करें

Thu May 16 , 2024
महाराष्ट्र / मुंबई। शाहरुख के करियर की पहली फिल्म थी दीवाना। इस फिल्म में शाहरुख पर फिल्माया गया सॉन्ग ऐसी दीवानगी उन दिनों बड़ा पॉप्युलर हुआ था। लेकिन ये बात बहुत कम लोगों को मालूम होगी कि जब ऋषि कपूर साहब ने शूटिंग के दौरान ये गाना सुना था तो […]

You May Like