मोटर यान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2022 के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक में प्रकरणों की हुई समीक्षा

जगदलपुर 14 फरवरी 2025/ कलेक्टर  हरिस एस की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टोरेट के आस्था कक्ष में हिट एंड रन मोटर यान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2022 के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक में पीड़ितों को दिए जाने वाले विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान समिति द्वारा उक्त योजनांतर्गत जवाहर नगर वार्ड जगदलपुर निवासी  प्रमिला मांझी पति स्वर्गीय उदयचंद मांझी को दो लाख रुपए की मुआवजा राशि प्रदान करने का अनुमोदन किया गया। बैठक में कलेक्टर हरिस ने हिट एंड रन केस में पीड़ितों को दिए जाने वाले मुआवजा सम्बन्धी लंबित दावा प्रकरणों की जांच कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर प्रस्तुत किए जाने के निर्देश सम्बन्धित अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को दिए। साथ ही दावा प्रकरणों में आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में परिवहन अधिकारी  डीसी बंजारे सहित सभी एसडीएम, पुलिस अधिकारी और समिति के सदस्य मौजूद रहे।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मातृत्व शिशु अस्पताल में प्रसव या नसबंदी ऑपरेशन करवाना हो तो रहिये सावधान 

Sun Feb 16 , 2025
डॉ.सचिन पापड़ीकर की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही महिला शारीरिक औऱ आर्थिक दोनों समस्याओ से जूझ रहीं है   बीजापुर। सुन्न करनें वाला इंजेक्शन (लिडोकेन ) से महिला की हालत बिगड़ी, जिसके रिएक्शन से पेट का मास गलनें लगा है, इस गलती को छुपानें पहले सीएमएचओ नें परिजनों को प्राइवेट हॉस्पिटल […]

You May Like