जगदलपुर जिले में मादक पदार्थो की तस्करी पर लगातार कार्यवाही जारी मारूती स्वीफ्‌ट डिजायर कार के डिक्की में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते 02 आरोपी गिरफ्तार।

मारूती स्वीफ्ट डिजायर कार से 81.005 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त।

जप्त गांजा की कीमत करीबन 8,10,000 / रूपये।उ

ड़ीसा राज्य से धनपुंजी के रास्ते होते हुये बनारस (उत्तरप्रदेश) की ओर ले जाने गांजा का किया जा रहा था परिवहन।

जगदलपुर।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय माहेश्वर नाग के जानकारी देते हुए बताया की थाना प्रभारी निरीक्षक टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया

शुक्रवार को मुखबीर के जरिये सूचना मिला कि दो व्यक्ति अपने अधिपत्य के सिल्वर कलर के मारूति स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक BR 01 DP 8253 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा प्रांत से धनपुंजी जगदलपुर की ओर परिवहन कर रहे कि सूचना पर हमराह स्टाप के द्वारा थाना नगरनार के सामने एनएच 63 मेन रोड के पास पहुंच कर नाकाबंदी किये कुछ समय बाद सिल्वर कलर के मारूति स्वीफ्ट डिजायर कार कमांक BR 01 DP 8253 आता दिखाई दिया जिसे रोककर चेक किये चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम अमित सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी (बिहार) का एवं कार के सामने सीट पर बैठा हुआ व्यक्ति अपना नाम प्रिंस यादव उम्र 21 वर्ष निवासी (उत्तर प्रदेश) का रहने वाले बताये मौके पर आरोपीयो के मारूति स्वीफ्ट डिजायर कार को चेक करने पर कार के डिक्की में छिपाया 04 प्लास्टिक बोरियो में 08 पैकेट कुल जुमला वजन 81.005 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल किमती 8,10,000/ रूपये को बरामद कर जप्त किया गया एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन मारूति स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक BR 01 DP 8253 कीमती 5,00,000/ रूपये एवं एक मोबाईल फोन कीमती 20,000 / रूपये कुल जुमला कीमत 13,30,000/ रूपये को जप्त किया गया। आरोपिया का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपीयो के खिलाफ अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।

महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम- निरीक्षक टामेश्वर चौहान, उ०नि० सतीस यदुराज, स०उ०नि० दिनेश ठाकुर, प्रधान आरक्षक खेदुराम ठाकुर डीएसएफ आरक्षक भास्कर भारद्वाज, जोगेश्वर कश्यप सैनिक जगन्नाथ नाग का विशेष योगदान रहा हैं।

gondwananews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज्यपाल पुरस्कार सम्मान की याद में वृक्षारोपण

Sat Oct 5 , 2024
जगदलपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करीतगांव विकास खण्ड बकावण्ड जिला बस्तर के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद अकबर खान को 5 सितम्बर 2024 में राज्यपाल शिक्षक पुरस्कार सम्मान राजभवन रायपुर में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री करकमलों से प्राप्त हुआ था । इस विशेष सम्मान की याद में आज विद्यालय […]

You May Like

Breaking News